बेस्ट फ्रेंड को धोखा देकर, सहेली के बॉयफ्रेंड संग कर ली शादी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @twinklerkhanna

ये बेस्ट फ्रेंड हैं ट्विंकल खन्ना और शिल्पा शेट्टी

Image Source: @twinklerkhanna

बता दें कि जब शिल्पा, अक्षय कुमार को डेट कर रही थी तो बीच में ट्वि्ंकल आ गई

Image Source: @twinklerkhanna

उन्होंने चुपचाप अपनी सहेली के ब्वॉयफ्रेंड यानी अक्षय को डेट करना शुरू कर दिया

Image Source: @twinklerkhanna

फिर अचानक शादी का फैसला भी कर लिया, जिससे शिल्पा को धक्का लगा था

Image Source: @twinklerkhanna

लेकिन कुछ महीनों बाद जब उन्हें ट्विंकल-अक्षय की शादी के बारे में पता चला तो उनके पैरे तले जमीन खिसक गई

Image Source: @twinklerkhanna

एक इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने खुलासा किया था कि उनकी बेस्ट फ्रेंड यानी ट्विंकल और ब्वॉयफ्रेंड दोनों ने मिलकर उन्हें धोखा दिया था

Image Source: @twinklerkhanna

शिल्पा ने यह भी कहा था कि रिलेशनशिप में होने के बावजूद अक्षय,ट्विंकल भी डेट कर रहे थे

Image Source: @twinklerkhanna

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी के सेट पर हुई थी

Image Source: @twinklerkhanna

ये वो वक्त था जब ट्विंकल का अपने ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप और गया था और वे काफी उदास थी

Image Source: @twinklerkhanna