तृप्ति डिमरी ने बताया अपना संघर्ष से लेकर कामयाबी तक का सफर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: tripti_dimri

फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों को अपने करियर की शुरुआत में बहुत संघर्ष करना पड़ता है

Image Source: tripti_dimri

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने हाल ही में बताया कि एक्टिंग में आने पर समाज ने उनके माता-पिता को ताने दिए थे

Image Source: tripti_dimri

लोगों ने कहा कि तृप्ति गलत संगत में पड़ जाएगी और अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर लेगी

Image Source: tripti_dimri

समाज ने यह भी कहा कि तृप्ति से कोई शादी नहीं करेगा क्योंकि वह एक्ट्रेस बन रही है

Image Source: tripti_dimri

तृप्ति ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब वह बहुत कंफ्यूज और निराश हो गई थीं

Image Source: tripti_dimri

जब उनके पास काम नहीं था, तब उन्हें उम्मीद छोड़नी पड़ी थी

Image Source: tripti_dimri

तृप्ति ने यह भी कहा कि वह कभी अपने माता-पिता के सामने हार मानकर नहीं आना चाहती थीं

Image Source: tripti_dimri

उनकी फिल्म लैला-मजनू देखकर उनके माता-पिता को उन पर गर्व हुआ

Image Source: tripti_dimri

तृप्ति ने मॉम फिल्म से करियर शुरू किया, एनिमल फिल्म से उन्हें बड़ी पहचान मिली

Image Source: imdb

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अभी धड़क 2 जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं

Image Source: tripti_dimri