अपने बालों से बनी ड्रेस पहनकर कान्स 2025 पहुंची पारुल गुलाटी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @gulati06

एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी कान्स 2025 का हिस्सा बनीं

Image Source: @gulati06

पारुल ने इस दौरान बालों से बनी ड्रेस पहनी थी

Image Source: @gulati06

पारुल की ये ड्रेस ऑफ शोल्डर थी, जिसमें बालों की चोटी बनी हुई थी

Image Source: @gulati06

डीप नेक गला उनके लुक में चार चांद लगा था

Image Source: @gulati06

पारुल का ये लुक लोगों को काफी पसंद आया है

Image Source: @gulati06

पारुल ने कहा कि मैं एंटरप्रेन्योर हूं और निस हेयर कंपनी चलाती हूं

Image Source: @gulati06

मैंने खुद की कंपनी के बालों से बनी ड्रेस पहनी है

Image Source: @gulati06

पारुल ने कहा कि उनकी इस सोच को लुक में बदलने में उनकी मदद डिजाइनर मोहित राय और रिद्धी भंसल ने की

Image Source: @gulati06

एक्ट्रेस ने कहा कि ये मेरी कहानी है जिसे मैंने कपड़ों के जरिए लोगों को दिखाया है

Image Source: @gulati06