तृप्ति डिमरी ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग मनाया बर्थडे, देखें अनसीन वीडियो

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-tripti_dimri

फिल्म एनिमल से शोहरत हासिल कर चुकी तृप्ति डिमरी 31 साल की हो गई हैं

Image Source: insta-tripti_dimri

एक्ट्रेस ने 23 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है

Image Source: insta-tripti_dimri

बर्थडे के दो दिन बाद तृप्ति ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

Image Source: insta-tripti_dimri

आधी रात को तृप्ति का केक काटते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है

Image Source: insta-tripti_dimri

तृप्ति इस सेलेब्रिशन में रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं

Image Source: insta-mamaraazzi

31वें बर्थडे को एक्ट्रेस ने बिजनेसमेन सैम मर्चेंट के साथ सेलिब्रेट किया है

Image Source: insta-tripti_dimri

इस दौरान एक्ट्रेस हाथ में स्क्रंची और ब्लैक ड्रेस पहने बेहद प्यारी लग रही हैं

Image Source: insta-tripti_dimri

इन तस्वीरों में उनका पूरा ग्रुप उनके साथ मस्ती करता हुआ दिख रहा है

Image Source: insta-tripti_dimri

बता दें तृप्ति और सैम के अफेयर की खबरें लंबे समय से आ रही हैं

Image Source: insta-mamaraazzi