अजय देवगन जेन-जी की मीम वाली दुनिया से हैं ठीक से वाकिफ, बीवी काजोल को ऐसे किया इंप्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kajol

अजय देवगन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

Image Source: @kajol

अजय ने काजोल के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें शादी की 26वीं सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं

Image Source: @ajaydevgn

अजय ने पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है इस ट्रेंड को 26 साल पीछे छोड़ते हुए हमें सालगिरह की शुभकामनाएं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ajaydevgn

इसी के साथ अजय देवगन ने एक एनिमेटेड तस्वीर भी शेयर की है ये मीम आजकल बहुत वायरल है

Image Source: @ajaydevgn

अब बात करते हैं इस फेमस जोड़े की प्रेम कहानी की

Image Source: @kajol

अजय और काजोल की प्रेम कहानी साल 1997 में फिल्म इश्क के सेट पर शुरू हुई थी

Image Source: @kajol

इसके बाद दोनों ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया

Image Source: @kajol

24 फरवरी साल 1999 में अजय देवगन ने काजोल से शादी कर ली

Image Source: @kajol

बता दें कि साल 2003 में बेटी न्यासा और 2010 में बेटे युग का जन्म हुआ था

Image Source: @kajol

फिल्मों की बात करें तो अजय देवगन को आखिरी बार फिल्म आजाद में देखा गया था

Image Source: @kajol