सेट पर डेली 20 सिगरेट पीता था फिर दो घंटे नहाता था

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

शाहिद कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं

Image Source: imdb

लेकिन साल 2018 में आई फिल्म कबीर सिंह शाहिद के करियर की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है

Image Source: imdb

इस फिल्म के किरदार के लिए शाहिद ने शूटिंग के दौरान ही अपना वजन बढ़ाया और घटाया था

Image Source: imdb

इस फिल्म में उन्हें एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभाना था, जिसके लिए उन्होंने 12 किलो वजन कम किया था

Image Source: imdb

वहीं दूसरी तरफ एक कामकाजी शराब के रोल के लिए उन्हें फूला हुआ और बेडोल दिखना था

Image Source: imdb

इसके लिए उन्होंने 8 किलो वजन बढ़ाया था

Image Source: imdb

इन सबके बीच क्या आप ये बात जानते हैं कि इस फिल्म के लिए शाहिद एक दिन में करीब 20 सिगरेट पिया करते थे

Image Source: shahidkapoor

असल जिंदगी में शाहिद ने कभी सिगरेट नहीं पी थी

Image Source: shahidkapoor

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शाहिद ने बताया कि वे शूटिंग के समय एक दिन में 20 सिगरेट पीते थे

Image Source: shahidkapoor

फिर शूटिंग खत्म होने के बाद घर जाने से पहले 2 घंटे नहाते थे,ताकि बच्चों और बाकी लोगों पर इस रोल की नेगेटिविटी न पड़े

Image Source: shahidkapoor

आपको बता दें, 55 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 377 करोड़ रुपये की कमाई की थी

Image Source: imdb