तमन्ना को पछाड़ राशा थडानी बनी नंबर 1, देखें सुपरहिट गानों की लिस्ट

Published by: मोनिका गुप्ता

राशा थडानी के गाने ने सभी को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 पर जगह बनाई है

ऑरमैक्स के मुताबिक, उनकी फिल्म आजाद का गाना ऊई अम्मा टॉप पर बना है

दूसरे नंबर पर तमन्ना भाटिया का सॉन्ग आज की रात है

स्त्री 2 में तमन्ना का सॉन्ग आज की रात फैंस को बहुत पसंद आया था

विक्की कौशल की छावा भी चर्चा में बनी है

छावा का सॉन्ग आया रे तूफान तीसरे नंबर पर है

चौथे नंबर पर मिसमैच्ड सीजन 3 का सॉन्ग इश्क है बना है

पांचवे नंबर पर छावा का ही एक और गाना है

रश्मिका और विक्की का जाने तू पाचवें नंबर पर बना हुआ है