श्वेता बच्चन को बांध कर रखना पड़ता है, अमिताभ बच्चन ने बेटी के लिए क्यों कही ये बात?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-shwetabachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में चौंकाने वाली बात का खुलासा किया

Image Source: insta-bridalkinjalmehndiart

अमिताभ ने बताया कि उनकी बेटी श्वेता को किस बात से डर लगता है

Image Source: insta-shwetabachchan

दरअसल अमिताभ केबीसी 16 के एपिसोड को होस्ट कर रहे थे

Image Source: insta-kaun_banega_crorepati_2024

उनके साथ आईआईटी दिल्ली के उत्सव दास हॉट सीट पर विराजमान थे

Image Source: insta-sonytvofficial

उस वक्त तक उत्सव 12.50 लाख रुपये जीत चुके थे

Image Source: insta-sonytvofficial

अमिताभ ने उनसे 25 लाख का सवाल पूछते हुए कहा

Image Source: insta-sonytvofficial

इनमें से किस संस्थान के रिसर्चर्स ने बिना सुई वाली शॉक सीरींज बनाई है

Image Source: insta-sonytvofficial

इस पर सही जवाब देते हुए उत्सव ने आईआईटी बॉम्बे बताया

Image Source: insta-sonytvofficial

फिर अमिताभ ने किस्सा सुनाते हुए कहा महिलओं को इंजेक्शन लगवाने से ज्यादा डर लगता है

Image Source: insta-amitabhbachchan

बेटी श्वेता को लेकर कहा हमारी बेटी बहुत डरती है इंजेक्शन लगवाने के लिए उसे बांध कर रखना पड़ता है

Image Source: insta-shwetabachchan