छावा ने 6ठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 200 करोड़ से है इंचभर दूर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

विक्की कौशल की फिल्म छावा 14 फरवरी से सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी

Image Source: IMDb

फिल्म ने धुआंधार शुरुआत के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है

Image Source: IMDb

फिल्म ने 6वें दिन भी शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है

Image Source: insta-vickykaushal09

सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन 32 करोड़ की कमाई है

Image Source: insta-vickykaushal09

फिल्म ने अब तक 197.75 करोड़ की कमाई कर ली है

Image Source: insta-vickykaushal09

छावा 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 2025 की पहली फिल्म बनने वाली है

Image Source: insta-vickykaushal09

फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ और दूसरे दिन 37 करोड़ का कलेक्शन किया था

Image Source: insta-vickykaushal09

तीसरे दिन सबसे ज्यादा 48 करोड़ और चौथे दिन 24 करोड़ रुपये कमाने मे कामयाब हुई

Image Source: insta-vickykaushal09

पांचवे दिन की बात करें तो फिल्म ने 25.25 करोड़ रुपये छापे थे

Image Source: insta-vickykaushal09

इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी मेन रोल में हैं

Image Source: insta-vickykaushal09