सिद्धार्थ-कियारा बने बेटी के पेरेंट्स तो फैंस ने सुझाए खूबसूरत नाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sidmalhotra

15 जुलाई 2025 को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने पेरेंट्स बन गए हैं

Image Source: sidmalhotra

कपल ने इंस्टाग्राम पर बेटी के जन्म की गुड न्यूज शेयर की है

Image Source: sidmalhotra

उन्होंने लिखा- हमारा दिल भर आया है, हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है

Image Source: sidmalhotra

इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर बधाई की बाढ़ आ गई है

Image Source: sidmalhotra

वहीं फैंस अब बच्ची के नाम को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं

Image Source: sidmalhotra

फैंस सिद्धार्थ और कियारा के नाम को जोड़कर उनकी बेटी का नाम क्रिएट कर रहे हैं

Image Source: sidmalhotra

कुछ लोगों ने सियारा, सिदारा, धारा और सिया जैसे नाम सजेस्ट किए हैं

Image Source: sidmalhotra

हालांकि कपल ने अभी बेटी का नाम रिवील नहीं किया है

Image Source: sidmalhotra