दिवाली पर रिलीज हो चुकी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया था राज पिछले साल रिलीज हुई टाइगर 3 ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स तोड़े थे sacnilk के मुताबिक मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 336 करोड़ तक की कमाई की थी 2019 में रिलीज हुई हाउसफुल 4 ने भी धमाकेदार कमाई की थी मूवी ने चंद दिनों में ही 200 करोड़ पार कर लिए थे 2015 में सलमान और सोनम की प्रेम रतन धन पायो ने भी जबरदस्त कलेक्शन किया था मूवी ने बॉक्स ऑफिस में 210.16 करोड़ तक कमाए थे गोलमाल अगेन ने भी दिवाली पर जमकर बिजनेस किया था मूवी ने 210.69 करोड़ तक कमा लिए थे सूर्यवंशी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 195 करोड़ तक कमा लिए थे