कितनी है बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की नेटवर्थ? सलमान खान एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ लेते हैं एक्टर की नेटवर्थ करीब 2900 करोड़ रुपये है ब्रांड और विज्ञापन से सलमान को हर साल करीब 300 करोड़ रुपये तक कमाई होती है साल 2012 में सलमान खान ने अपना क्लोदिंग ब्रैंड बीइंग ह्यूमन लॉन्च किया था यहां से भी कमाई होती है बिग बॉस के लिए सलमान खान हर सप्ताह 25 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूलते हैं सलमान खान की कई लग्जरी प्रॉपर्टी भी हैं उनके पनवेल स्थित फॉर्म हाउस की कीमत करीब 95 करोड़ रुपये है इसके अलावा जिस गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान रहते हैं उसकी कीमत भी करीब 114 करोड़ रुपये बताई जाती है