भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस बनीं जूही चावला, जानें नेटवर्थ 90's की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में जूही चावला का नाम भी शामिल है जूही चावला ने ढेरों फिल्में की हैं और इस समय वो सबसे अमीर एक्ट्रेस बन गई हैं बॉलीवुड बबल के मुताबिक, जूही चावला को सबसे अमीर एक्ट्रेस बताया गया है Hurun इंडिया रिच लिस्ट 2024 में जूही चावला की नेटवर्थ 4600 दर्ज की गई इसी लिस्ट में दूसरे पर ऐश्वर्या राय और तीसरे पर प्रियंका चोपड़ा का नाम दर्ज है जूही चावला ने सुल्ताना 1986 से बॉलीवुड डेब्यू किया जूही चावला ने पहली फिल्म के बाद भी काफी संघर्ष किया लेकिन जूही को कयामत से कयामत 1988 के बाद लोकप्रियता मिली जूही चावला ने अब तक 74 फिल्मों में काम किया है 1995 में जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी