फैमिली मैन 3 में पाताल लोक के हाथीराम की एंट्री!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jaideepahlawat/Instagram

न्यूज 24 के साथ बातचीत करते समय जयदीप ने इस बात का खुलासा किया था

Image Source: jaideepahlawat/Instagram

उनसे जब पूछा गया कि ऐसे रुमर्स है की वो फैमिली मैन 3 में नजर आ सकते हैं

Image Source: jaideepahlawat/Instagram

जयदीप ने इस पर पर्दा उठाते हुए कहा की ये रुमर्स नहीं है

Image Source: jaideepahlawat/Instagram

बता दें पाताल लोक के बाद फैमिली मैन 3 में भी वो दमदार किरदार निभाते नजर आएंगे

Image Source: jaideepahlawat/Instagram

लेकिन जयदीप ने अपने किरदार को लेकर लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं दी है

Image Source: jaideepahlawat/Instagram

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार उनका किरदार श्रीकांत के खिलाफ देखा जाएगा

Image Source: jaideepahlawat/Instagram

मनोज बाजपेयी के साथ जयदीप को देखना लोगों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है

Image Source: bajpayee.manoj

पाताल लोक 2 के बारे में भी जयदीप ने बात करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था

Image Source: jaideepahlawat/Instagram

जयदीप ने बताया की कई सीन्स को करते समय वो खुद भी भावुक हो गए थे

Image Source: jaideepahlawat/Instagram