बिना शर्ट किसी के बेड पर मत सोना, इस एक्टर ने बेटे को क्यों दी चेतावनी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-actormaddy

हम 3 इडियट्स, तनु वेड्स मनु और शैतान में उम्दा एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर आर माधवन की बात कर रहे हैं

Image Source: insta-sonymax

एक इंटरव्यू में पॉपुलर एक्टर आर माधवन ने अपने बेटे को लेकर बात की है

Image Source: insta-actormaddy

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आर माधवन ने इस बातचीत में बताया कि वे अपने बेटे पर बहुत प्राउड फील करते हैं

Image Source: insta-actormaddy

एक्टर ने बताया वे अपने बेटे की बेहतर जिंदगी के लिए क्या क्या खास सलाह देते हैं

Image Source: insta-actormaddy

आपको बता दें एक्टर के बेटे वेदांत अपने आप को फिल्म जगत से दूर रखते हैं

Image Source: insta-actormaddy

वेदांत भारत में फ्रीस्टाइल स्विमर हैं उन्होंने तैराकी में कई मेडल जीते हैं

Image Source: insta-actormaddy

मिस मालिनी से बातचीत में आर माधवन ने कहा कि वे वेदांत को समझाते है कि नेम फेम से कितनी जिम्मेदारियां मिलती हैं ये ध्यान रखना होगा

Image Source: insta-actormaddy

आगे कहा खुशी होती है जब कोई आकर कहता है कि आपकी फिल्में देखते हैं लेकिन आपके बेटे की वजह से आप पर प्राउड करते हैं

Image Source: insta-actormaddy

आर माधवन ने बेटे को चेताते हुए कहा कि ध्यान रखना कभी किसी के बिस्तर पर बिना शर्ट के नजर मत आना

Image Source: insta-actormaddy

एक्टर ने वेदांत को बेटे होने की वजह से मिलने वाली पॉपुलेरिटी की वजह से ये चेतावनी दी है

Image Source: insta-actormaddy