हमले के बाद सैफ और करीना ने तैमूर-जेह की खातिर लिया बड़ा फैसला

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

दोनों ने पैपराजी से निवेदन किया है की उनके बेटे तैमूर और जेह की तस्वीरें न ले

Image Source: kareenakapoorkhan

टाइम्स आफ इंडिया के मुताबिक सैफ के पीआर मैनेजर ने एक मीटिंग होस्ट की थी

Image Source: actorsaifalikhan

उस मीटिंग में मैनेजर ने तस्वीरें लेने से लेकर घर के बाहर रहने तक के लिए मना कर दिया है

Image Source: actorsaifalikhan

उन्होंने सैफ के घर से बाहर निकलने या वापस आने की भी तस्वीर लेने से मना किया है

Image Source: kareenakapoorkhan

पीआर मैनेजर ने कहा अगर सैफ और करीना किसी इवेंट में शामिल होते है तो उनकी तस्वीर ले सकते है

Image Source: kareenakapoorkhan

करीना और सैफ बांद्रा के सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं

Image Source: kareenakapoorkhan

उनके घर को दर्शिनी शाह ने डिजाइन किया है जो सैफ की बहुत अच्छी दोस्त हैं

Image Source: kareenakapoorkhan

सैफ ने अपने पुराने घर की तरह ही इसमें लाइब्रेरी , आर्ट वर्क , छत और स्विमिंग पूल भी बनवाया है

Image Source: actorsaifalikhan

उन्होंने बच्चों के लिए नर्सरी और एक थिएटर स्पेस भी बनवाया है

Image Source: kareenakapoorkhan