'ये चप्पल निकालकर तुम्हारे सिर पर मारूंगी'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: tabutiful

फिल्ममेकर रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने बागबान को लेकर एक खुलासा किया है

Image Source: PINKVILLA

उन्होंने बताया कि फिल्म में हेमा मालिनी को लेने से पहले तब्बू की बात हो रही थी

Image Source: tabutiful

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रेनू ने बताया कि फिल्म की कहानी तब्बू को पसंद भी आई थी

Image Source: tabutiful

लेकिन उन्होंने चार बच्चों की मां का रोल निभाने से इनकार कर दिया था

Image Source: tabutiful

रेनू के कहा कि फिल्म की कहानी सुनाने के बाद तब्बू बहुत रोई थीं

Image Source: Pinkvilla

जब फिल्म रिलीज हुई थी तो तब्बू अपनी मां के साथ देखने पहुंची थीं

Image Source: tabutiful

उस दौरान तब्बू ने अपनी मां से कहा था कि इस फिल्म का ऑफर मेरे लिए आया था

Image Source: tabutiful

ये बात सुनकर तब्बू पर उनकी मां खूब भड़की थीं

Image Source: tabutiful

उनकी मां ने कहा था कि ये चप्पल निकालकर तुम्हारे सिर पर मारूंगी तुमने फिल्म के लिए ना क्यों कहा

Image Source: tabutiful