बॉलीवुड की इन फिल्मों में नहीं थी कोई हीरोइन फिर भी हुईं थीं हिट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बिना हिरोइन के फिल्म के बारे में सोच पाना ही थोड़ा मुश्किल है

Image Source: imdb

लेकिन बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिनमें कोई हीरोइन का कॉनसेप्ट नहीं था

Image Source: imdb

बिना हिरोइनों के भी हिट गईं थी बॉलिवुड की ये फिल्में

Image Source: imdb

फिल्म धमाल में पांच हीरो थे,लेकिन एक भी हिरोइन नहीं थीं

Image Source: imdb

अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओएमजी यानी ओह माई गॉड को लोगों ने खूब पसंद किया

Image Source: imdb

2007 में आई फिल्म चैन कुली की मैन कुली एक शानदार फिल्म है

Image Source: imdb

आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर,एक टीचर और स्टूडेंट के बीच के रिश्ते पर बनी है

Image Source: imdb

इस फिल्म में आमिर खान के साथ-साथ दर्शिल सफारी ने अपनी एक्टिंग से खूब तारीफें बटोरी

Image Source: imdb

2012 में आई फिल्म फरारी की सवारी,एक पिता और उसके बेटे के बीच के इमोशनल केमिस्ट्री पर बनी है

Image Source: imdb