पर्दे पर किस करना पड़ा था ऐश्वर्या को भारी, भेजा गया था लीगल नोटिस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड फिल्मों में अगर रोमांटिक सीन्स न हों तो ऐसे में फिल्म अधूरी लगती है

Image Source: imdb

मल्लिका शेरावत,आलिया भट्ट जैसी कई और एक्ट्रेसे हैं जिनको स्क्रीन पर किस करने के लिए जाना जाता है

Image Source: imdb

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनके किस सीन की वजह से लीगल नोटिस भेजा गया था

Image Source: imdb

तो आपको बता दें कि वे और कोई नहीं,बल्कि ऐश्वर्या राय हैं

Image Source: imdb

इन्होंने फिल्म धूम 2 में ऋतिक रोशन के साथ किस सीन किया था

Image Source: imdb

एक इंटरव्यू में खुद ऐश्वर्या ने ये बात कही है कि कैसे उनके 2 किसिंग सीन्स के बाद ही उनके बारे में कई बातें की गई थीं

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb

उन्होंने बताया की एक सीन के लिए फैंस ने उनके घर लीगल नोटिस भेज दिया था

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb

कई लोगों ने ऋतिक के साथ उनके किस को लेकर बेचैनी जाहिर की

Image Source: imdb

हालांकि ये भी बताया जाता है कि यह स्क्रीन पर ऐश्वर्या का पहला किस था

Image Source: imdb

ऐश्वर्या ने कहा था मैं सिर्फ एक्ट्रेस हूं अपना काम कर रही हूं फिर भी उनसे जवाब मांगे गए थे

Image Source: imdb