फिल्म के चक्कर में फंस गईं मोनालिसा! डायरेक्टर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mona_lisa_0007

रिपोर्ट्स के मुताबिक वसीम रिजवी ने सनोज मिश्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए

Image Source: @mona_lisa_0007

उन्होंने कहा कि सनोज मिश्रा की अब तक कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है

Image Source: @mona_lisa_0007

वसीम ने कहा कि सनोज हद से ज्यादा शराब पीते हैं

Image Source: @mona_lisa_0007

और फिल्म के सेट पर भी शराब के नशे में धुत पहुंचते हैं

Image Source: @mona_lisa_0007

वसीम रिजवी ने दावा किया कि उन्होंने सनोज मिश्रा के कारण भारी नुकसान उठाया है

Image Source: @mona_lisa_0007

उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने के लिए पैसे की जरूरत होती है

Image Source: @mona_lisa_0007

और अब कोई भी सनोज मिश्रा पर पैसा लगाने को तैयार नहीं है

Image Source: @mona_lisa_0007

वसीम रिजवी ने सवाल उठाया कि सनोज मिश्रा के पास कोई फाइनेंसर नहीं है

Image Source: @mona_lisa_0007

उन्होंने कहा कि सनोज सिर्फ मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठाकर उसे लेकर घूम रहा है

Image Source: @mona_lisa_0007