अकाउंट बैन होने के बाद स्वरा भास्कर की ट्विटर पर वापसी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-reallyswara

हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट के परमानेंटली बैन होने की जानकारी दी थी

Image Source: insta-reallyswara

स्वरा ने दो ट्वीट किए थे जिसे ट्विटर ने पॉलिसी के खिलाफ बताकर उनके अकाउंट को बंद कर दिया था

Image Source: insta-reallyswara

एक ईमेल के जरिए स्वरा को अकाउंट बंद होने की इंफोर्मेशन मिली थी

Image Source: insta-reallyswara

स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज को शेयर करते हुए नराजगी जताई

Image Source: insta-reallyswara

आपको बता दें स्वरा ने अपने बेटी की फोटो पर दिल का इमोजी लगाकर पोस्ट किया था जिसे ट्विटर ने कॉपीराइट करार दिया था

Image Source: insta-reallyswara

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ने संडे को उनका अकाउंट रिस्टोर कर दिया

Image Source: insta-reallyswara

इस पर एक्स की तरफ से कहा गया कि उनका अकाउंट गलत लिंक पर क्लिक करने की वजह से हैक हो गया था

Image Source: insta-reallyswara

अकाउंट के रीस्टोर होने के बाद स्वरा ने लिखा एंड वी आर बैक लाइक अ बैड पेनी सभी का शुक्रिया जिन्होंने हेल्प की

Image Source: insta-reallyswara

एक्ट्रेस ने फेमस फिल्म निल बटे सन्नाटा और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में काम किया हुआ है

Image Source: IMDb