ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं देवा एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, जानें कहां तक की है पढ़ाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/hegdepooja

पूजा ने फिल्म मोहेंजो दारो के जरिए बॉलीवुड में अपना कदम रखा था

Image Source: instagram/hegdepooja

उस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ काम किया था

Image Source: instagram/hegdepooja

बचपन से ही पूजा की दिलचस्पी डांस और मॉडलिंग में रही है

Image Source: instagram/hegdepooja

स्कूल और कॉलेज में डांस और फैशन शोज में भी लिया करती थीं हिस्सा

Image Source: instagram/hegdepooja

एक्टर के अलावा पूजा एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर भी हैं

Image Source: instagram/hegdepooja

उन्होंने भरतनाट्यम की भी ट्रेनिंग ली है

Image Source: instagram/hegdepooja

कई लोकप्रिय गानों का हिस्सा भी रह चुकी हैं पूजा

Image Source: instagram/hegdepooja

बात करें पढ़ाई की तो पूजा ने एमएमके कॉलेज से कॉमर्स और इकोनॉमिक्स में अपना ग्रेजुएशन किया था

Image Source: instagram/hegdepooja

18 की उम्र में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था

Image Source: instagram/hegdepooja

अपनी फिल्म्स के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड और सिम्मा अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं

Image Source: instagram/hegdepooja