'कमिश्नर बनने के लिए किया मुझ पर झूठा केस', ममता कुलकर्णी ने लगाया आरोप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mamtakulkarniofficial____

ममता कुलकर्णी रजत शर्मा के शो आप की अदालत में आई थीं

Image Source: mamtakulkarniofficial____

उन्होंने बताया कि उनका अकाउंट आज भी सीज है

Image Source: youtube

उनके ऊपर गलत आरोप लगाए गए

Image Source: youtube

उन्होंने किसी का भी नाम लिए बगैर कहा जिसने भी ये किया सभी को पता है कि उसने ऐसा क्यों किया

Image Source: youtube

उन्होंने ये भी कहा कि जिसने उन पर झूठे आरोप लगाए वो मुंबई में कमिश्नर बनना चाहता था

Image Source: youtube

उन्होंने यहां अपने ऊपर लगे उन आरोपों को भी खारिज किया कि वो संन्यास लेकर ड्रामा कर रही हैं

Image Source: youtube

उन्होंने बताया कि वो 23 साल की तपस्या करके यहां तक पहुंची हैं ये आडंबर नहीं है

Image Source: mamtakulkarniofficial____

उन्होंने ये भी बताया कि वो चाहती हैं कि उनके लगे आरोप खारिज होने चाहिए

Image Source: youtube

ममता ने इस दौरान खुद को कई बार मां चंडी बताती रहीं

Image Source: mamtakulkarniofficial____