रोहमन शॉल ने दी सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड वाले टैग पर सफाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-rohmanshawl

एक्ट्रेस सुष्मता सेन और रोहमन शॉल ने दोस्ती को प्यार में तब्दील कर दिया था

Image Source: insta-rohmanshawl

रोहमन शॉल की पहचान उस वक्त सुष्मिता के बॉयफ्रेंड के तौर पर होती थी

Image Source: insta-rohmanshawl

अब रोहमन ने इस रिलेशनशिप पर बात की है

Image Source: insta-rohmanshawl

फिलहाल रोहमन फिर से सुष्मिता के दोस्त बनकर रह रहे हैं

Image Source: insta-rohmanshawl

रोहमन मानते हैं कि एक्स के साथ दोस्ती रख पाना आसान नहीं होता है

Image Source: insta-rohmanshawl

उनका ये भी कहना है कि दोंनों समझदार है तो आसानी से मैनेज हो जाता है

Image Source: insta-rohmanshawl

बॉयफ्रेंड वाले टैग पर सफाई देते हुए रोहमन ने कहा इसमें कुछ गलत नहीं है

Image Source: insta-rohmanshawl

बल्कि इस टैग और रिश्ते दोंनों पर उन्हें प्राउड है इस टैग का मलाल नहीं

Image Source: insta-rohmanshawl

रोहमन ने ये भी कहा कि जरूरी नहीं हमेशा हम साथ रहें

Image Source: insta-rohmanshawl

फिलहाल हम दोंनों अपने काम पर फोकस कर रहे हैं

Image Source: insta-sushmitasen47

आपको बता दें इंस्टाग्राम से शुरु हुआ ये प्यार वहीं पर खत्म हो गया था

Image Source: insta-sushmitasen47