जब जाह्नवी कपूर ने अभिषेक बच्चन के लिए काट ली थी अपनी कलाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: peepingmoonofficial

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे

Image Source: Ovenuemonk/Instagram

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी काफी चर्चा में रही थी

Image Source: wishnwed/Instagram

मगर उनकी शादी के दिन एक किस्सा हुआ था शायद ही आपको पता हो

Image Source: glamsham/Instagram

दरअसल उनके शादी के दिन एक मॉडल ने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी रोकने की कोशिश की थी

Image Source: glamsham/Instagram

उस मॉडल ने उनके घर के बाहर अपनी कलाई काट ली थी, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था

Image Source: glamsham/Instagram

ये कोई और नहीं मॉडल जाह्नवी कपूर थी

यहां श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर थी कि बात नहीं हो रही है

Image Source: janhvikapoor/Instagram

बल्कि ये एक मॉडल हैं जो अभिषेक के साथ दस में काम कर चुकी हैं

Image Source: abhishekbacchan/Instagram

उन्होंने कहा था कि अभिषेक की वो पहली पत्नी हैं अभिषेक ने उनसे शादी की थी

Image Source: E24

जाह्नवी ने जुहू पुलिस स्टेशन में अभिषेक के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की भी कोशिश की थी

मगर प्रूफ न होने की वजह से केस दर्ज नहीं हो पाया था

Image Source: wishnwed/Instagram