आमिर खान की मिस्ट्री गर्ल के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, नाम का हुआ खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @amirkhanactor_

आमिर खान की लाइफ में एक बार फिर लेडी लव की एंट्री हुई है

Image Source: @amirkhanactor_

हालांकि अब तक आमिर की लेडी लव के नाम का खुलासा नहीं हुआ

Image Source: @amirkhanactor_

लेकिन अब आमिर की लेडी लव का नाम पता चल गया है

Image Source: @amirkhanactor_

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार आमिर जिसे डेट कर रहे हैं उनका नाम गौरी है

Image Source: @amirkhanactor_

वो बेंगलुरु से हैं और बॉलीवुड से उनका कोई भी कनेक्शन नहीं है

Image Source: @amirkhanactor_

हालांकि आमिर इस रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहते हैं

Image Source: @amirkhanactor_

इस वजह से वो कोई स्टेटमेंट नहीं दे रहे हैं कि ये सच है या नहीं

Image Source: @amirkhanactor_

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आमिर ने अपने परिवार से लेडी लव को मलवाया है

Image Source: @amirkhanactor_

बता दें 1986 में आमिर ने रीना दत्ता संग शादी की थी, कुछ सालों बाद तलाक हो गया

Image Source: @amirkhanactor_

2005 में आमिर ने रीना दत्ता संग शादी की और 2021 में ये कपल भी अलग हो गया

Image Source: @amirkhanactor_