दिग्गज एक्टर पर सुष्मिता सेन ने लगाया था गलत तरीके से छूने का आरोप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sushmitasen47

कई फिल्मों में ऐसे सीन होते हैं जिन्हें शूट करते हुए एक्टर्स अनकम्फर्टेबल हो जाते हैं

Image Source: IMDb

एक्ट्रेसेस के ऐसे कई किस्से हैं जब इंटीमेट सीन शूट करते हुए एक्टर्स ने कंट्रोल खो दिया

Image Source: IMDb

सुष्मिता सेन भी इसी तरह के एक किस्से का हिस्सा बन चुकी हैं

Image Source: sushmitasen47

दरअसल सुष्मिता सेन की साल 2006 में उनकी एक फिल्म आई थी, जिसका नाम 'चिंगारी' था

Image Source: sushmitasen47

इस फिल्म में सुष्मिता और मिथुन चक्रवर्ती के बीच काफी विवाद हुआ

Image Source: IMDb

सुष्मिता ने इंटीमेट सीन के दौरान मिथुन पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था

Image Source: sushmitasen47

इससे वो काफी डिस्टर्ब हो गई औरसुष्मिता शूटिंग के बीच ही सेट से चली गई थीं

Image Source: sushmitasen47

इसकी शिकायत उन्होंने फिल्म डायरेक्टर कल्पना से भी की थी

Image Source: sushmitasen47

हालांकि डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को समझाया था कि ये सिर्फ गलतफहमी है

Image Source: sushmitasen47