'कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रणबीर जैसे स्टार्स से परेशान हैं'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में रणबीर कपूर को लेकर एक बयान दिया है

Image Source: imdb

एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा कि बॉलीवुड में किसी की हिम्मत नहीं है जो रणबीर कपूर को बॉयकॉट कर सके

Image Source: imdb

उनका कहना है कि रणबीर बहुत ताकतवर हैं, इसलिए कोई उनके खिलाफ खुलकर कुछ नहीं बोलता

Image Source: imdb

विवेक ने कहा, सब लोग उनके पीछे गालियां देते हैं लेकिन सामने चुप रहते हैं

Image Source: imdb

उन्होंने इंडस्ट्री को डरपोक बताया, जो सिर्फ स्टार्स के आगे झुकती है

Image Source: imdb

उन्होंने कहा कि कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रणबीर जैसे स्टार्स से परेशान हैं

Image Source: imdb

फिर भी कोई खुलकर कुछ नहीं कहता क्योंकि सबको काम चाहिए

Image Source: ranbir_kapoor82

इन लोगों की इतनी औकात ही नहीं कि रणबीर जैसे बड़े स्टार को मना कर सकें

Image Source: ranbir_kapoor82

उन्होंने ताना मारा कि स्टार्स घटिया काम करते हैं और फिर भी 150 करोड़ की फिल्में मिलती हैं

Image Source: imdb

विवेक ने कहा कि मैंने ऐसे सिस्टम से तंग आकर बॉलीवुड छोड़ दिया

Image Source: imdb

उनका मानना है कि इंडस्ट्री में कुछ लोग स्टार नहीं होते, लेकिन खुद को स्टार जैसा समझते हैं

Image Source: imdb