एक्टिंग से क्यों दूर हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-navyananda

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

Image Source: insta-navyananda

नव्या के भाई अगस्त्य नंदा ने अपना एक्टिंग डेब्यू कर लिया है

Image Source: insta-navyananda

हालांकि नव्या अपने पेरेंट्स निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की तरह इंडस्ट्री से दूर रहती हैं

Image Source: insta-navyananda

हाल ही में नव्या ने बताया कि वे अपने नाना-नानी और भाई अगस्त्य की तरह एक्टर नहीं बनना चाहतीं

Image Source: insta-navyananda

नव्या ने एली के साथ इंटरव्यू में कहा- मैं कहां से आती हूं, मैं कौन हूं या मेरी फैमिली कौन है

Image Source: insta-navyananda

उस बारे में कभी भी कुछ भी बोझ नहीं रहा और न ही कभी रहेगा

Image Source: insta-navyananda

नव्या ने कहा मेरा बचपन दिल्ली में गुजरा है

Image Source: insta-navyananda

इस दौरान मेरा बचपन पापा के बिजनेस और खासतौर पर ट्रैक्टर के बारे में बातें सुनने में ही गुजरा है

Image Source: insta-navyananda

नव्या ने कहा इसी वजह से मैं एक्ट्रेस की जगह एंटरप्रेन्योर बनना चाहती हूं

Image Source: insta-navyananda