सनी देओल ने गदर 2 से दमदार वापसी की

सनी देओल ने गदर 2 की सफलता के दौरान बहू दृशा आचार्य को इसका क्रेडिट दिया था

हाल ही में कपिल शर्मा के शो का हिस्सा सनी देओल बने

सनी ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर शेयर किया 23 साल बीत गए और बहुत सी चीजें हो रही थीं

मैं कई काम कर रहा था बॉबी और पापा भी कर रहे थे

सनी ने कहा कि उनके पिता 1960 के दशक से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं

लेकिन जब से मेरे बेटे की शादी हुई और एक बेटी घर आई सब कुछ बदल गया

उनकी बेटी के घर आने के बाद गदर 2,रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और एनिमल से कई चीजें बदल गईं

उन्‍होंने कहा मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था

बेटी के आने के बाद सबकुछ अचानक बदल गया