सुनील शेट्टी ने क्यों पहले ठुकराई थी 'बॉर्डर'? फिर कैसे माने थे एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

सुनील शेट्टी के एक्टिंग करियर की सबसे अच्छी फिल्म की बात किया जाए तो उसमें फिल्म बॉर्डर का नाम आता है

Image Source: suniel.shetty

फिल्म बॉर्डर 1997 में रिलीज हुई थी ये फिल्म डायरेक्टर जेपी दत्ता की थी

Image Source: suniel.shetty

बॉर्डर देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली सबसे शानदार फिल्म है

Image Source: suniel.shetty

मल्टी स्टारर इस मूवी में सुनील ने भारतीय सेना के सिपाही भैरव सिंह का रोल प्ले किया था

Image Source: suniel.shetty

वहीं सुनील शेट्टी हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म केसरी वीर के प्रमोशन के दौरान बॉर्डर की एक अनटोल्ड स्टोरी शेयर की

Image Source: suniel.shetty

उन्होंने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में बताया कि बॉर्डर को साइन करने से पहले मैं थोड़ा असमंजस में था

Image Source: suniel.shetty

मैंने जेपी दत्ता बारे में बहुत कुछ सुन रखा था कि वह सेट पर काफी सख्त रहते हैं और एक्टर्स पर गुस्सा भी कर देते हैं

Image Source: nfdcindia

मैं भी अपने गुस्से के लिए उस वक्त तक चर्चा में आ गया था

Image Source: suniel.shetty

उन्होंने आगे बताया कि, अगर सेट पर उन्होंने मुझसे कुछ कहा या गालियां दी तो मेरा हाथ उठ सकता है

Image Source: ultrahasteraho

ऐसे ख्याल मेरे दिमाग में शोर कर रहे थे, इस वजह से मैंने बॉर्डर छोड़ने का मन बना लिया था

Image Source: ultrahasteraho

लेकिन फिल्म के निर्माता भरत शाह का मेरी सास से अच्छा नाता था और फैमिली ने फिर मुझे बॉर्डर करने के लिए समझाया

Image Source: suniel.shetty

फिर जब मैं बॉर्डर के सेट पर पहुंचा तो वहां सब उल्टा था इसके बाद मेरा और जेपी का रिश्ता काफी मजबूत बन गया

Image Source: suniel.shetty