करण जौहर की सबसे बड़ी फिल्म 'तख्त' से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: karanjohar

करण जौहर ने साल 2020 में अपनी बड़ी फिल्म ‘तख्त’ का ऐलान किया था

Image Source: karanjohar

इस फिल्म का टीजर 2020 में रिलीज किया गया था

फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल जैसे कई बड़े स्टार्स थे

Image Source: ranveersingh

'तख्त' की कहानी औरंगजेब और दारा शिकोह की गद्दी की लड़ाई पर आधारित थी

Image Source: imdb

फिल्म 2021 की क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी

Image Source: imdb

लेकिन कोविड के आने के बाद फिल्म की शूटिंग रुक गई

Image Source: imdb

करण ने कहा कि उन्हें नहीं पता फिल्म क्यों रुक गई, बस हालात ऐसे बन गए

Image Source: karanjohar

करण मानते हैं कि ‘तख्त’ की स्क्रिप्ट उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन स्क्रिप्ट है

Image Source: karanjohar

उन्होंने कहा कि वो एक दिन ये फिल्म जरूर बनाएंगे, लेकिन अभी फिलहाल ये प्रोजेक्ट रुका हुआ है

Image Source: karanjohar