शम्मी कपूर की याद में भावुक हुईं मुमताज, बोलीं- मैं उन्हें मरते हुए नहीं देख सकती थी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mumtaztheactress

एक्टर शम्मी कपूर के साथ उनका रिश्ता काफी चर्चा में रहा है

Image Source: mumtaztheactress

हाल ही में मुमताज शम्मी कपूर को यादकर इमोशनल हो गई थी

Image Source: NamasteBollywood

दरअसल रेडियो नशा को दिए गए एक इंटरव्यू में मुमताज ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताई

Image Source: mumtaztheactress

वहीं मुमताज शम्मी कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा- शम्मी कपूर इतने हैंडसम थे

Image Source: IMDb

कोई लड़की उन पर फिदा हुए बिना नहीं रह सकती थी

Image Source: IMDb

आगे जब उनसे पूछा गया कि आपको प्यार कैसे हुआ? तो मुमताज ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘आपने भी तो प्यार किया होगा’

Image Source: IMDb

आपको कैसे हुआ?’ मुमताज ने कहा-उन्होंने मुझे प्रपोज किया था

Image Source: mumtaztheactress

वहीं उन्होंने शम्मी कपूर के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को भी याद किया

Image Source: IMDb

रोते हुए उन्होंने कहा, जब मैंने उन्हें कुर्सी पर बैठे देखा और वो तब भी पी रहे थे, तो मैंने दूर से ही पूछा कि जब आप ठीक नहीं हैं

Image Source: mumtaztheactress

तो पी क्यों रहे हो? और तभी मुझे पता चला कि उन्होंने कहा था कि वो ज्यादा दिन नहीं जी पाएंगे

Image Source: IMDb

फिर मैंने कहा कि ठीक है, पी लो, एंजॉय करो, वो खुश रहना चाहते थे मैंने बस यही कहा कि प्लीज अपना ख्याल रखना

Image Source: IMDb

मैं थोड़ी देर उनके साथ बैठी और फिर घर वापस आ गई थी, मैं उन्हें मरते हुए नहीं देख सकती थी

Image Source: IMDb