स्टेबिन बेन ने खरीदी करोड़ों की लैंबोर्गिनी, इन सेलेब्स के भी पास है ये महंगी कार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: stebinben

स्टेबिन बेन ने हाल ही में लैंबोर्गिनी उरुस खरीदी है

Image Source: stebinben

सिंगर ने कार की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है

Image Source: stebinben

उन्होंने येलो कलर की लग्जीरियस ब्रांड न्यू लैंबोर्गिनी उरुस ली है

Image Source: stebinben

ऐसे में स्टेबिन ने अपनी ब्रांड न्यू कार के साथ स्टाइलिश अंदाज में तस्वीरें क्लिक कराईं

Image Source: stebinben

उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरे नए दोस्त से मिले

Image Source: stebinben

इस लैंबोर्गिनी की कीमत लगभग 5.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है

Image Source: stebinben

बता दें कि लैंबोर्गिनी रूस भारत में गिने-चुने सेलेब्स के ही पास है

Image Source: stebinben

रणवीर सिंह के पास अपनी लैंबोर्गिनी उरुस है जिनमें उन्हें कई बार एयरपोर्ट जाते देखा गया है

Image Source: ranveersingh

वहीं मेगास्टार रजनीकांत ने 2020 में लैंबोर्गिनी उरुस खरीदी थी

Image Source: IMDb

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन के पास भी लैंबोर्गिनी उरुस है

Image Source: kartikaaryan