खुशी कपूर के लिए बॉयफ्रेंड ढूंढ रही थीं दादी निर्मल कपूर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Khushikapoor

एक्ट्रेस खुशी कपूर की दादी निर्मल कपूर का 2 मई 2025 को निधन हो गया

Image Source: Khushikapoor

खुशी कपूर अपनी दादी के काफी करीब थीं

Image Source: Instantbollywood

बॉलीवुड वाइव्स के तीसरे सीजन के सेगमेंट के दौरान खुशी ने अपनी दादी संग रिश्ते पर बात की थी

Image Source: Khushikapoor

खुशी ने कहा था- दादी ने मुझे बहुत सीरीयस होकर कॉल किया और कहा

Image Source: Instantbollywood

मुझे लगता है कि अब बॉयफ्रेंड ढूंढने का समय आ गया है

Image Source: Instantbollywood

वहीं वो मुझे लड़कों की लिस्ट दे रही थीं और कह रही थीं कि हां ये अच्छा दिख रहा है

Image Source: Khushikapoor

दादी ने कहा- तुम इससे बात क्यों नहीं करतीं

Image Source: Instantbollywood

जब महीप ने पूछा कि क्या वो सीरियस थी तो खुशी ने तुरंत जवाब दिया- हां

Image Source: Khushikapoor

फिर शनाया ने कहा- मुझे लगता है कि दादी बस कोई लंबा और प्यारा लड़का चाहती हैं

Image Source: Instantbollywood

बता दें खुशी का नाम काफी समय से वेदांग रैना के साथ जुड़ता आ रहा है

Image Source: Khushikapoor