कला से डेब्यू, द रेलवे मैन तक का सफर, खुद के टैलेंट से इंडस्ट्री में छाया ये एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

बाबिल खान दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे हैं

Image Source: Insta/babil.i.k

बाबिल अपने पिता की तरह ही एक्टिंग की दुनिया में नाम बना रहे हैं

उन्होंने लंदन में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर से फिल्म से बैचलर्स डिग्री ली है

Image Source: Insta/babil.i.k

बाबिल ने फिल्म करीब करीब सिंगल में कैमरा असिस्टेंट के तौर पर अपना करियर शुरू किया

Image Source: IMDb

साल 2022 की फिल्म कला से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया था

Image Source: IMDb

इस फिल्म के लिए एक्टर को आइफा बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था

Image Source: Insta/babil.i.k

जिसके बाद फ्राइडे नाइट प्लान में एक्ट्रेस जूही चावला के साथ स्क्रिन शेयर करते दिखे

Image Source: IMDb

उन्होंने द रेलवे मेन वेब सीरीज में आर माधवन, के के मेनन जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया

Image Source: IMDb

हाल में एक्टर का फिल्म लॉगआउट रिलीज हुई जो ऑडियंस को बहुत पसंद आई

Image Source: IMDb