बाहुबली की शिवगामी देवी के लिए राम्या कृष्णन नहीं ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: meramyakrishnan

बाहुबली फिल्म जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी

Image Source: iam_dipali1

एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली को बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है

Image Source: meramyakrishnan

इस फिल्म के कैरेक्टर्स को भी लोगों ने काफी प्यार दिया था

Image Source: meramyakrishnan

वहीं खासतौर पर राजमाता शिवगामी देवी का किरदार, जिसे राम्या कृष्णन ने निभाया था

Image Source: meramyakrishnan

लेकिन क्या आपको पता है ये किरदार किसी और को राजामौली ने ऑफर किया था

Image Source: meramyakrishnan

दरअसल राजामौली ने राम्या कृष्णन से पहले शिवगामी का रोल श्रीदेवी को ऑफर किया था

Image Source: sridevi.kapoor

लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी ने ज्यादा फीस की डिमांड की थी

Image Source: sridevi.kapoor

वहीं श्रीदेवी शूटिंग के दौरान लग्जरी सुविधाएं भी चाहिए थीं लेकिन डायरेक्टर के लिए ये पॉसिबल नहीं था

Image Source: sridevi.kapoor

बाद में उन्होंने राम्या कृष्णन को अप्रोच किया और उन्होंने इस रोल के लिए हामी भर दी थी

Image Source: meramyakrishnan