देवर संग इस एक्ट्रेस ने खूब लड़ाया इश्क? पति को फिल्म में 2 करोड़ में बेचा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sridevipediaa

श्रीदेवी ने अपने देवर अनिल कपूर संग एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं

Image Source: @sridevipediaa

दोनों ने एक-साथ 14 फिल्मों में काम किया है

Image Source: @sridevipediaa

दोनों की इस जोड़ी ने सबसे पहले साल 1988 में आई फिल्म 'राम अवतार' में काम किया था

Image Source: @sridevipediaa

इस मूवी को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पांस मिला था

Image Source: @sridevipediaa

जिसके बाद यह दोनों मिस्टर इंडिया, जानबाज, लाडला जैसी फिल्मों में काम किया

Image Source: @sridevipediaa

बता दें जुदाई में श्रीदेवी ने अनिल कपूर संग काम किया था और फिल्म में उन्होंने अपने पति को 2 करोड़ में बेच दिया था

Image Source: @sridevipediaa

'रूप की रानी चोरों का राजा' की शूटिंग के दौरान बोनी कपूर और श्रीदेवी की नजदीकियां बढ़ी थीं

Image Source: @sridevipediaa

श्रीदेवी और अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर के साथ साल 1996 में शादी रचाई थी

Image Source: @sridevipediaa

बोनी कपूर ने श्रीदेवी से पहले मोना कपूर से शादी की थी, जिसने दो बच्चे हैं अर्जुन कपूर ओऔर अंशुला कपूर

Image Source: @sridevipediaa