सेट पर हुआ था प्यार फिर को-स्टार संग रचाई शादी, बॉलीवुड के फेमस कपल्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @aliaabhatt

आइए जानते हैं कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल हैं

Image Source: @aliaabhatt

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु को अलोन के सेट ओर प्यार हुआ फिर साल 2016 में रचा ली शादी

Image Source: @iamksgofficial

रणबीर कपूर और आलिया की सेट पर नजदीकियां बड़ी थीं और आज हैप्पी लाइफ बिता रहे हैं

Image Source: @aliaabhatt

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रामलीला के सेट पर करीब आए और आज इंडस्ट्री में प्यार की मिसाल दी जाती है

Image Source: @deepikapadukone

अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं

Image Source: @anushkasharma

फिल्म टशन के दौरान करीना और सैफ करीब आए थे फिर साल 2012 में शादी रचा ली

Image Source: @kareenakapoorkhan

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लव स्टोरी भी फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी

Image Source: @aishwaryaraibachchan_arb

फेमस कपल अजय देवगन और काजल के बीच सेट पर नजदीकियां बनी फिर साल 1999 में शादी कर ली

Image Source: @kajol

रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख सेट पर करीब आए थे फिर 2012 में शादी कर ली

Image Source: @geneliad