सनम तेरी कसम के लीड हीरो हर्षवर्धन राणे की 2 दिन में ऐसे पलटी थी किस्मत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @harshvardhanrane

एक्टर ने आईएएनएस को बताया कि मैंने फिल्म को पाने के लिए कितनी मिन्नतें की थीं

Image Source: @harshvardhanrane

हर्षवर्धन ने कहा मैं ऑडिशन में 4 महीने की देरी से पहुंचा लेकिन कास्टिंग हो चुकी थी

Image Source: @harshvardhanrane

उन्होंने मुझसे समय बर्बाद ना करने और ऑफिस से चले जाने के लिए कहा

Image Source: @harshvardhanrane

हर्षवर्धन बोले मैंने कहा प्लीज सर मेरा ऑडिशन देखें

Image Source: @harshvardhanrane

उन्होंने कहा समय बर्बाद ना करें क्योंकि जिस लड़के का चयन हुआ है वो दूसरे ऑफिस में बैठा स्क्रिप्ट पढ़ रहा है

Image Source: @harshvardhanrane

एक्टर ने आगे बताया कि मैंने कहा मैं आपसे कुछ बदलने के लिए नहीं कह रहा बस एक ऑडिशन देने दें

Image Source: @harshvardhanrane

अनुरोध करने के बाद रवि जी ने मेरा ऑडिशन लिया

Image Source: @harshvardhanrane

हर्षवर्धन ने आगे कहा की डेढ़ घंटे बाद विनय सर आए उनकी आंखों में आंसू थे उन्होंने मुझे गले लगा लिया

Image Source: @harshvardhanrane

सर ने कहा तुमने बहुत नुकसान किया है सभी कपड़े तैयार थे हमें सब बदलना पड़ेगा दो दिन बाद पोस्टर शूट था

Image Source: @harshvardhanrane