बेटे के सुसाइड पर कबीर बेदी, बोले- मैं पूरी तरह से बुरी स्थिति में फंस चुका था

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ikabirbedi

एक्टर कबीर बेदी एक मशहूर अभिनेता हैं

Image Source: ikabirbedi

उन्होंने अपने करियर और जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है

Image Source: ikabirbedi

हाल ही में कबीर बेदी ने बीबीसी न्यूज हिंदी को दिए इंटरव्यू में अपने बेटे सिद्धार्थ के बारे में बात की

Image Source: ikabirbedi

1997 में सिजोफ्रेनिया से पीड़िता उनके बेटे सिद्धार्थ बेदी ने आत्महत्या कर ली थी

Image Source: imdb

कबीर ने बताया कि जब उनके बेटे सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली थी उस वक्त उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे

Image Source: ikabirbedi

उन्होंने कहा मैं तबाह हो गया था आर्थिक और इमोशनल दोनों तौर पर

Image Source: ikabirbedi

क्योंकि यह एक ऐसे दौर में आया जब मैं फाइनेंशियली भी अनस्टेबल था,उस समय मेरे बेटे की मृत्यु हो गई

Image Source: imdb

इसलिए 1990 के दशक के आखिर में ऐसा समय था जब मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रहा हूं

Image Source: ikabirbedi

मैं ऑडिशन के लिए जाता था और मुझे समझ नहीं आता था कि मैं क्या कह रहा हूं

Image Source: ikabirbedi