सलमान की ईद पार्टी में सोनाक्षी ने पहना महंगा कुर्ता, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @manavmanglani

सलमान खान हाल ही में एक ईद पार्टी रखी थी जिसमें बी टाउन ने कई सितारे नजर आए थे

Image Source: @instantbollywood

पार्टी में सोनाक्षी भी अपने पती के साथ पहुंची थीं

Image Source: @manavmanglani

सोनाक्षी ने इस दौरान सिल्क का सूट रहना हुआ था जिसे उन्होंने जूतियों के साथ पेयर किया था

Image Source: @manavmanglani

लेकिन उस पार्टी में सोनाक्षी का सिंपल दिखने वाला कुर्ता चर्चा का विषय बन गया

Image Source: @manavmanglani

ए्क्ट्रेस के इस कुर्ती को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है

Image Source: @aslisona

डिजाइनर की वेबसाइट में इस कुर्ते की कीमत 15999 रुपये है

Image Source: @aslisona

कुर्ते को सोनाक्षी ने एक अलग प्लाजो के साथ मौज किया है

Image Source: @aslisona

जहीर इकबाल और सोनाक्षी साथ में बेहद खूबसूतर लग लग रहे हैं

Image Source: @aslisona

साथ ही ये ईद सोनाक्षी के लिए बहुत ही खास था क्योंकि शादी के बाद दोनों ने पहली बाद साथ में ईद मनाई

Image Source: @aslisona