तो इस एक्टर का ननद और भाभी से रहा था अफेयर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: arjunkapoor

अर्जुन कपूर हमेशा से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर ईमानदार रहे हैं

Image Source: arjunkapoor

उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में भी अर्पिता खान से रिलेशनशिप पर बोला था

Image Source: arjunkapoor

एक्टर ने बताया कि जब वो अर्पिता के साथ सीरियस रिलेशन में आए,तब वो केवल 18 साल के ही थे

Image Source: arjunkapoor

अर्जुन ने बताया कि वो सलमान खान के करीबी थे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: arjunkapoor

आगे कहा, मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान ही उनका अफेयर अर्पिता से शुरू हुआ था

Image Source: imdb

हालांकि,अर्पिता के साथ उनका रिलेशन 2 साल चला था

Image Source: arpitakhansharma

इसके बाद मलाइका-अरबाज के तलाक के बाद, अक्सर मलाइका के साथ दिखने लगे

Image Source: arjunkapoor

धीरे-धीरे फिर दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लग गईं

Image Source: arjunkapoor

जिसके बाद फिर सलमान की नाराजगी की खबरें भी सामने आईं

Image Source: beingsalmankhan

अर्जुन और मलाइका ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी,जो 6 साल तक चला था और फिर खत्म हो गया

Image Source: arjunkapoor