शादी के 8 महीने बात धर्म बदल रही है ये एक्ट्रेस? खुद किया खुलासा!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @aslisona

सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में आती हैं, जिन्हें वर्सेटाइल एक्टिंग और अपनी पर्सनैलिटी के लिए जाना जाता है

Image Source: @aslisona

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 में एक्टर जहीर इकबाल से शादी की, जो कि फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई

Image Source: @aslisona

इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से रिलेशनशिप में धर्म को लेकर बातचीत की

Image Source: @aslisona

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, हम धर्म के बारे में नहीं सोच रहे थे, यहां दो लोग जो एक दूसरे से प्यार करते हैं

Image Source: @aslisona

वह मुझ पर अपना धर्म नहीं थोप रहा है, मैं उस पर अपना धर्म नहीं थोप रही हूं

Image Source: @aslisona

हमने कभी धर्म के बारे में कोई बात नहीं की, हम बैठकर बात नहीं करते

Image Source: @aslisona

वे अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करते हैं, मैं अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करती हूं

Image Source: @aslisona

मैं उनका और उनकी संस्कृति का सम्मान करती हूं, वो मेरा और मेरे पूरे परिवार का सम्मान करते हैं

Image Source: @aslisona

शादी करने का सबसे अच्छा तरीका एक स्पेशल मैरिज एक्ट था, जिसके तहत एक हिंदू महिला के रूप में मुझे अपना धर्म बदलने की जरूरत नहीं है

Image Source: @aslisona