तलाक की खबरों पर सुनीता का आया रिएक्शन,बताई गोविंदा से अगल रहने की वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: officialsunitaahuja

सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपने और गोविंदा के बीच तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है

Image Source: buzzmovie

बता दें सुनीता ने बज मूवी के अकाउंट में एक वीडियो में बताया था कि वो और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं

Image Source: officialsunitaahuja

उसमे सुनीता ने अलग रहने की असली वजह भी बताई है

Image Source: officialsunitaahuja

सुनीता कहती हैं कि गोविंदा को राजनीति में शामिल होना था अब घर में जवान बेटी है हम हैं शॉर्ट्स पहन कर घूमते हैं

Image Source: officialsunitaahuja

जिसके कारण ही उन्होंने सामने ऑफिस ले लिया था

Image Source: officialsunitaahuja

आगे ये भी कहा कि मुझे और गोविंदा को दुनिया में कोई अलग ही नहीं कर सकता

Image Source: officialsunitaahuja

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गोविंदा और सुनीता के बीच कुछ मतभेद चल रहे हैं

Image Source: officialsunitaahuja

ये भी खबरें चल रही थी कि दोनों की लाइफस्टाइल अलग होने की वजह से दोनों एक दूसरे से तलाक ले रहे हैं

Image Source: officialsunitaahuja

हालांकी इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई थी अब तक

Image Source: officialsunitaahuja

अब सुनीता ने अपनी वीडियो में ये साफ कर दिया है

Image Source: officialsunitaahuja

कि ये खबरें झूठी है और इनमें कोई सच्चाई नहीं है

Image Source: officialsunitaahuja