जवान दिखने के लिए एक्ट्रेस ने कराई 29 सर्जरी, मौत के मुंह में पहुंची!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

सोशल मीडिया पर श्रीदेवी की एक पुरानी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

जिसमें उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि ये सभी तस्वीरें में श्रीदेवी की सर्जरी से पहले की हैं

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

उन्होंने बहुत ही छोटे उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी अदाकारी से सभी को प्रभावित किया

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

श्रीदेवी अपनी खूबसूरती को लेकर काफी सचेत रहती थीं और हमेशा जवान दिखने के लिए सर्जरी कराती रहती थीं

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 29 सर्जरी करवाई थीं, जिनमें लेजर स्किन सर्जरी, सिलिकॉन ब्रेस्ट करेक्शन, बोटोक्स, बॉडी टकिंग, और फेस लिफ्ट जैसी प्रक्रियाएं शामिल थीं

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

मौत से कुछ दिन पहले उन्होंने लिप्स सर्जरी भी करवाई थी, जिससे उनकी होठों की शेप बिगड़ गई थी

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

सर्जरी के बाद डॉक्टर ने उन्हें मेडिसिन का हाई डोज दिया था

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan

मौत से पहले भी उन्होंने एक सर्जरी करवाई थी जो ठीक से नहीं हुई, जिसको उनकी मृत्यु का कारण बताया गया था

Image Source: @sridevi.b.kapoor.fan