सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी की थी

इसके बाद कपल ने मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी

जिसमें बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुईं

अब शादी के 14 दिनों बाद एक्ट्रेस ने अपनी मां पूनम और पिता शत्रुघ्न सिन्हा को याद किया है

दरअसल सोनाक्षी ने मां-पापा के साथ अपनी विदाई की फोटोज शेयर की हैं

फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने इमोशनल और मजेदार नोट भी लिखा

उन्होंने लिखा शादी में जब मां को अहसास हुआ कि अब मैं घर से बाहर जा रही हूं तो वह रोने लगीं

मैंने उनसे कहा कि मां चिंता मत करो जुहू से बांद्रा सिर्फ 25 मिनट की दूरी पर है

सोनाक्षी ने इमोशनल होते हुए आगे लिखा आज उनकी कुछ ज्यादा ही याद आ रही है

इसलिए मैं खुद से भी यही कह रही हूं आशा है कि रविवार को घर पर सिंधी करी बनाई जाएगी जल्द ही मिलते हैं जूम जूम जूम

फोटोज में उनकी मां रोती हुई नजर आई तो पिता शत्रुघ्न के चेहरे पर भी बेटी से बिछड़ने का गम साफ झलक रहा है