करण जौहर हिंदी फिल्म जगत में एक बड़ा नाम है

करण जौहर के पिता यश जौहर अपने समय के जाने-माने फिल्म निर्माता थे

यश जौहर ने दोस्ताना, अग्निपथ, डुप्लिकेट, कुछ कुछ होता है जैसी कई फिल्में बनाई हैं

हाल ही करण ने बताया कि दोस्ताना के बाद उनके पिता की लगातार पांच फिल्में फ्लॉप हो गई थीं

उनकी मां को निवेशकों के पैसे वापिस करने के लिए अपनी नानी का फ्लैट बेचना पड़ा

इसके बाद भी फिल्म नहीं चली तो उन्होंने अपने कुछ गहने बेच दिए

उनके पिता को दिल्ली में अपनी कुछ संपत्ति तक बेचनी पड़ी थी

धर्मा प्रोडक्शन्स को दोस्ताना (1980) के बाद 1998 में कुछ कुछ होता है से सक्सेस मिली थी

इसके बाद करण ने डायरेक्शन शुरू किया और आज वो करोड़ों में कमाते हैं

द फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वो 1740 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं