अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी 5 जुलाई को होस्ट की गई थी

पार्टी में सबकी नजर अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी के लुक पर थी

पार्टी में श्लोका बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं

दरअसल संगीत नाइट के लिए श्लोका ने एक्ट्रेस करीना कपूर का रिक्रिएट किया था

श्लोका ने एक्ट्रेस करीना कपूर का बोले चूड़ियां वाला लुक रिक्रिएट किया

फिल्म कभी खुशी कभी गम में करीना का ये लुक लोगों ने काफी पसंद आया था

पीच कलर के लहंगे के में श्लोका बेहद खूबसूरत दिख रही थीं

ब्लाउज की बैक को श्लोका ने बैकलेस डिजाइन का रखा था

करीना ने ब्लाउज के साथ प्लाजो पहना था जबकि श्लोका ने अपने इस लुक को लहंगे के साथ कम्पलीट किया

अपने इस लुक को श्लोका ने मैचिंग डायमंड जूलरी के साथ पेअर किया