सोनाक्षी सिन्हा ने बताया वो शादी के बाद हिंदू हैं या मुसलमान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-aslisona

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से पिछले साल जून में प्राइवेट मैरिज की थी

Image Source: insta-aslisona

बता दें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया था

Image Source: insta-aslisona

उस वक्त चर्चा थी कि सोनाक्षी जहीर के लिए अपना धर्म बदलेंगी

Image Source: insta-aslisona

शादी के 9 महीने बाद सोनाक्षी ने इस पर खुलकर बात रखी है

Image Source: insta-aslisona

एक्ट्रेस ने कहा उनके रिश्ते में कभी धर्म बीच में नहीं आया है

Image Source: insta-aslisona

आगे कहा ना ही कभी किसी ने एक-दूसरे से धर्म बदलने को कहा है

Image Source: insta-aslisona

एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा दोनों ने एक दूसरे के अलावा कभी धर्म का सोचा ही नहीं था

Image Source: insta-aslisona

एक्ट्रेस ने बताया स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करने की वजह से धर्म बदलने की जरूरत नहीं पड़ी

Image Source: insta-aslisona

उन्होंने बताया हम दोनों अपने-अपने धर्मो के रीति रिवाज फॉलो करते हैं

Image Source: insta-aslisona